इंडिया मेरी जान
Intro
खिले हैं कैसे तेरे रंग
एक हैं सपने, एक उमंग
देख के तेवर दुनिया दंग
निराली सबसे तेरी शान
ये है अपना हिंदुस्तान
ये है इंडिया मेरी जान
ये है अपना हिंदुस्तान
ये है इंडिया मेरी जान
Verse 1
तेरे कर्ज़ को में कैसे चुकाऊं
तेरे वास्ते में यहां हूँ
Oh my mother land I love you
I sing my praises to you
Verse 2
मेरी जान है तेरी मेरा दिल है तेरा
तेरे जैसा कोही नही
मेरा धन है तेरा मेरा अन्न है तेरा
तेरे सिवा मेरा कोही नही
Chorus (x2)
May glory come to you
May peace be with you
May the truth triumph over the lies
मेरे मन्न में तू
मेरे दिल में तू
May the smile replace the cries
Verse 3
हक़ीकत से में रूबरू
दिल में जागे फिर अरमान
कि तेरे लिए में गीत गाऊँ
जिसे गुनगुनाए सारा जहाँ
Chorus (x2)
May glory come to you
May peace be with you
May the truth triumph over the lies
मेरे मन्न में तू
मेरे दिल में तू
May the smile replace the cries
Interlude
जब भी अत्याचार हो, तू रहना ही निडर
ड्ट कर सामना करेंगे हम, तू रहना बेफिकर
सचाई की राह पे, चलते रहेंगे हम
तेरा ही नाम लिए, पड़ते रहंगे हम
Vandemataram
Lyrics- Z-effective along with देवमणि पांडेय (Intro), Siddhant Khurana (verse 3).