Aazadi
सदिय हैं बीती
सदिया हैं सामने
थी आज़ादी जो अपनी
हम थे इसे छाँते
दुनिया है कहाँ पर
अब तुम यह ना पूछो
हम हैं कहाँ पर
यह खुद से तुम पूछो
दे क्या सकते हो वतन को
अब तुम यह हाँ सोचो
बातें बस बहुत हुई
आज़ादी क्या …. सोचो
आज़ादी सदियों से ढूँढते थे हम
खुद में थी यह सदा जानते ना थे हम
भाड़ बड़ा है
सोचना माना है
बदलेगा अब जो वोह
छोटा सा चना है
देरी ना करो तुम
यूँ ना अब मूह मूडो
ठंडे हो काबसे
बंदिश को अब तोडो
दे क्या सकते हो वतन को
अब तुम यह हाँ पूछो
बातें बस बहुत हुई
आज़ादी क्या … सोचो
आज़ादी सदियों से ढूँढते थे हम
खुद में थी यह सदा जानते ना थे हम
Banyan Financial Advisors
Amazing talent and music. Just couldn’t stop myself from listening the complete song.
Vishal
Good Going guys….Amazing talent… Best of luck….