देश मेरे
देश मेरे देश मेरे
देश मेरे देश मेरे
सबसे जुदा है तू
मेरा खुदा है तू
मेरा ईमान है तू
दिल की दुआ है तू
क्यूँ है आग वो गुम
क्यूँ हैं सब गुमसुम
बंद हो अब ये ज़ुल्म
दिल कहता यही सुन
तेरी धरती कहे पुकार
फिर से वही बहार
पूरा हो तेरा इंतजार
देश मेरे देश मेरे
देश मेरे देश मेरे
सबसे ख़ास है तू
इक अहसास है तू
दिल के पास है तू
सबकी आस है तू
फिर से खिले मौसम
चमके नूरे वतन
मिलके चलेंगे हम
रोके किसमे है दम
तेरी धरती माँगे सुकून
फिर से वही जुनून
पूरी हो तेरी आरज़ू
देश मेरे देश मेरे
देश मेरे देश मेरे