आज़ादी का बिगुल बजा
सुनो ए भारत के नरनारी
कदम कदम बढ़ जाना है
आज़ादी का बिगुल बजा,
दुश्मन दल को दहलानाहै
सुनो ए भारत के नर नारी….
खून की नादिया भी बह जाए, फिर भी कोई परवाह न करना
छाती पर थोपे साज जाए, फिर भी कोई, आह न भरना
माँग रहा बलिदान आज है, हिंद का खोना खोना
उठो जवानो…. बडो दीवानो….
उठो जवानो, बडो दीवानो, अब क्या सोना खोना
मस्त बसंती ल़हेर चली, खोया अंबार अब पाना है
सुनो ये भारत के नरनारी..
बुला रही है विर कुंवर, राणा प्रताप की वीरता
विर शिवा, जंIसी की रानी, नेताजी की वीरता
गरज रहें है मंगल सिंग और कुदीराम के नIरे
चंद्रशेकर आज़ाद भगत सिंग,उधम सिंग ये सारे
राजेंदर, टागॉर, जवाहर, गाँधी का परवाना है
सुनो ए भारत के नर नारी….
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा, गिरजाघर तुम्हे बुलाते हैं
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, मिलकर कदम बड़ाते हैं
झील और झरने नदिया सागर, सब तेरे मस्ताने हैं
जंगल परभत हाट घाट और खेत खेत पहचाने हैं
लेकर मुखूट तिरंगा ये, कुशकर हिमराज दीवाना है
सुनो ए भारत के नरनारी..
raam
such a nice patriotic song made from the inner heart. kudos to my great friend Sri Raaj…
This is the best patriotic song i ever heard so far. before saluting our Jawans first i salute my friend for his dedication to this great song… Pls go ahead with more of this venture, India needs u… we need u… our Jawans need u.. our country needs u.. once again hats off to u my dear great friend, i am so proud of u and i am happy that i am a small of friend of u… May Lord Bless u and also Bharat Mata…. Vande mataram….