ऐलान
जागो अपने नींद से
निकलो सपनो की दुनिया से
यह वक़्त नही आराम का
यह वक़्त है जुंग का
जागो अपने नींद से
निकलो सपनो की दुनिया से
यह वक़्त नही आराम का
यह वक़्त है जंग का
यहा पर सब बिकते हैं
यह दुनिया एक बेज़ार हैं
इंसानियत नीलाम यहा
कुछ करनेका है वक़्त आया
यहा पर सब बिकते हैं
यह दुनिया एक बाज़ार हैं
इंसानियत नीलाम यहा
कुछ करनेका है वक़्त आया
आज है जो कल नही
प्यार खो रहा हर कही
ज़िंदा नही सब लाश हैं
यह एक मुर्दाघर है