Wajood – Mumbai
Band Profile: Wajood
Song Title: जया है!
Language: Hindi
Duration: 4 min 40 sec
Genre: Rock
Song Creation Date: 1 August 2013
Found Deshraag through: Facebook
Feedback on Deshraag:
None
जीतेगे धुनिया, है इस्स मिट्टी की कस्सम
हिमालय से कन्याकुमारी निकले आवाज़
जो हम्से कहती है वांदे मातरम
रोक सकोगे ना हुम्मे पीछे आओ
मिलकर कहे
जया है!
यही दिल की पुकार
जया है!
सुंनेगा संसार
जया है!
मिलके कहो यार
जया है!
यही दिल की पुकार
मा करते है तुजे सलाम
है तुज़से हुमारी पहचान
गूँजे हे हर दिशा, तेरा अभिमान
तुजपे है दिल क़ुरबान, ए मेरे प्यारे वतन
हज़ारो इस्स देश के रंग, है यह इसका आकर्षण
धुनिया को है दिखाना
हुम्से है ज़माना
जया है!
यही दिल की पुकार
जया है!
सुंनेगा संसार
जया है!
मिलके कहो यार
जया है!
सुंनेगा संसार
जया है!
यही दिल की पुकार
जया है!
सुंनेगा संसार
जया है!
मिलके कहो यार
जया है!
यही दिल की पुकार
जया जया जया जया है!