00:00/00:00
PUNKH 2012 – New Delhi
Band Profile: PUNKH 2012
Song Title: इंसान
Language: Hindi
Duration: 4 min 04 secs
Genre: Hard Rock
Song Creation Date: November 28, 2011
Found Deshraag through: Facebook
Feedback on Deshraag:
Very good initiative.
Lyrics:
Vs1-इंसान से इंसान का इंसान सा इंसाफ़ कर
हर जान हर ईमान का
हर हाल पे सम्मान कर x 2
# गीता हो या क़ुरान
दोनो में हैं खुदा (Engraved)
मंदिर हो या दरगा
तुझमे ही खुदा (The Almighty)
Vs2- दरगा पे जा
गंगा नहा
मौला को मान या करले जाप
किसी मा पे ज़ुल्म
किसी जान पे ज़ुल्म….नही मिटने वाला है ये पाप x 2
# गीता हो या क़ुरान… x 2
chant – सर्वे भवंतु सुखीनः
सर्वे संत निरामया
सर्वे भद्राणी पशयांतु
मा काश्चित दुखा भाग भवेत
Repeat- इंसान से इंसान का….