Parivartan – IIT Kanpur
Band Profile: Parivartan
Song Title: Zikr
Language: Hindi
Duration: 4:32
Genre: Rock
Song Creation Date: March 10, 2012
Found Deshraag through: Facebook
Feedback on Deshraag:
for by and of the nation.. m/
ज़िक्र होता है तेरा जब
सोचता हूँ क्या लिखूं तब
लिख दूँ कुच्छ ऐसा की
हो जाए अकीदत तुझसे अब
है वो खड़ी सिरहाने उठा रही है तुमको
अब ना सो, कह के जगा रही है तुमको
वक़्त पड़ा तो मुल्क़ की खातिर जिसने अपना खून दिया
जन्नत में क्या रूह को उनकी हमने कभी सुकून दिया
इंतेज़ार में बैठे है के कोई उठेगा गाएगा
वो क्या जाने मुल्क़ ने उनके नाम उन्हे मजनूं दिया
ना थे हम ये जानते
उनमे थी क्या वो बंदगी
खोखली किस नीव पे हम जी
रहे थे ज़िंदगी
“उज़्र के नगमे, तर्क़ की बातें.. यह बिस्मिल का ज़िक्र नहीं….
जब घैर किसी का ज़िक्र किया .. तो हुमको क्यूँ मज़मून दिया”