Moksha – Mumbai
Band Profile: Moksha
Song Title: देश मेरा
Language: Hindi
Duration: 6 min 52 sec
Genre: Other
Song Creation Date: 1 October 2013
Found Deshraag through: Friend
Feedback on Deshraag:
It is really a very good platform for the band to express their feeling for the nation through their songs.
जहाँ दिल मे बसा हो प्यार तेरा , बस वही है देश मेरा
जहाँ हर दिशा मे हो एक आस , जहाँ हर तरफ हो एक विश्वास
जहाँ दिल मे बसा हो प्यार तेरा , बस वही है देश मेरा
जहाँ दिन नया हो लेके संग प्यार, जहाँ प्रेम की भाषा हो बयान
जहाँ शाम ढलती हो लेके मुस्कान, बस वही है देश मेरा
जल रहा चारो और सूरज की तरह, किए दुनिया मे सवेरा
है नही फ़र्क कोई हृदय मे इसके, एसा है देश मेरा
कर रहा चारो और दुनिया को रोशन, लिए दिल मे अपनी सभ्यता
चल रहा लेके संग सब इंसानो को, एसा है देश मेरा
जहाँ फुलो का बिस्तर है
जहाँ अंबर की चादर है
नज़र तक फैला सागर है
सुहाना हर एक मंज़र है
वो झरने और हवाए
सभी मिल जुल कर गाए
प्यार का गीत जहाँ
वही है मेरा हिन्दुस्ता, वही है मेरा हिन्दुस्ता
कहीं पे नदियाँ बलखाएँ
कहीं पे पंछी इतराए
बसंती झूले लहराए
जहाँ अनगिनत है भाषाए
वो बिंदिया चुनरी पायल
वो साडी मेहंदी काजल
रंगीला है समा
वही है मेरा हिन्दुस्ता, वही है मेरा हिन्दुस्ता
जहाँ हर दिशा मे हो एक आस , जहाँ हर तरफ हो एक विश्वास
जहाँ दिल मे बसा हो प्यार तेरा , बस वही है देश मेरा
जहाँ हर दिशा मे हो एक आस , जहाँ हर तरफ हो एक विश्वास
जहाँ दिल मे बसा हो प्यार तेरा , बस वही है देश मेरा